किशोरी की मौत से मचा कोहराम
किशोरी की मौत से मचा कोहराम
किशोरी की अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों के द्वारा किशोरी को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद शव वाहन न मिलने पर परिजन रिक्शा पर किशोरी का शव लेकर घर पहुंचे।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए भले ही सरकार करोड़ों रुपया खर्च कर रही हो मगर अधिकारियों की लापरवाहियों के चलते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को बस स्टैण्ड के पास रहने वाले रामपाल की 12 वर्षीय पुत्री मुस्कान की अचानक हालत बिगड़ गई जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लेकर गए जहां उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक की मां ज्योति का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। किशोरी की मौत के बाद परिजन शव वाहन का इंतजार करते रहे मगर शव वाहन न मिलने से परेशान परिजन बाद में रिक्शा पर किशोरी का शव घर ले जाने को मजबूर हुए। मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है। लापरवाही के बाद अधिकारी मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।