सेवा निवृत लेखपाल पर दबंगों ने किया कुल्हाड़ी से हमला
Mohoba News - महोबा, संवाददाता। सेवा निवृत राजस्व कर्मी पर दबंगों ने हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया।
महोबा, संवाददाता। सेवा निवृत राजस्व कर्मी पर दबंगों ने हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया। शिकायत के बाद भी कार्रवाई में हो रही देरी से परेशान परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जांच करा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे दबंगों के हौसला बुलंद है।
कुलपहाड़ कोतवाली के गांव लाडपुर निवासी उर्मिला देवी ने पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसके पति रामस्वरूप राजस्व विभाग से सेवा निवृत हो गए है। 7 सितंबर को दबंगों ने घर के बाहर उत्पात मचाते हुए आतिशबाजी की विरोध करने पर दबंगों के द्वारा पति को गाली गलौज करने लगे दबंगों के द्वारा कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी सिर में लगने से पति अचेत हो गए। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोगों ने बचाव किया दबंग शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। आरोप है कि पुलिस को नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता ने मामले की जांच करा न्याय की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।