Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाConsumers beat up electric worker by burning electricity

बिजली काटने से आग बबूला उपभोक्ता ने विद्युत कर्मी को पीटा

कुलपहाड़ में विद्युत विभाग के द्वारा अभियान चलाकर बड़े बकाएदारों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। अभियान में उपभोक्ता की बिजली गुल करना कर्मचारी को महंगा पड़ गया। आग बबूला उपभोक्ता ने कर्मचारी की पिटाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाTue, 18 Feb 2020 12:50 AM
share Share

कुलपहाड़ में विद्युत विभाग के द्वारा अभियान चलाकर बड़े बकाएदारों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। अभियान में उपभोक्ता की बिजली गुल करना कर्मचारी को महंगा पड़ गया। आग बबूला उपभोक्ता ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचती इसके पहले ही मारपीट करने वाला उपभोक्ता नौ दो ग्यारह हो गया है।

सोमवार को नगर के गांधी वार्ड में बिजली विभाग के द्वारा अभियान चलाया गया। विद्युत कर्मचारी डोर-टू डोर उपभोक्ताओं के विद्युत भार की जांच कर रहे थे। इसके साथ ही बड़े बकाएदारों की बिजली गुल कर रहे थे। कर्मचारियों के द्वारा गोपाल अहिवार की बिजली काटी गई तो उपभोक्ता आग बबूला हो गया और कर्मचारियों के साथ अभ्रदता करने लगा। कर्मचारी गजराज सिंह ने उच्चाधिकारियों को दी जानकारी में बताया है कि कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ता का परिवार आ गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उपभोक्ता ने मारपीट शुरू कर दी। अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचती इसके पहले ही मारपीट करने वाला उपभोक्ता मौके से भाग गया है। एसडीओ विकास श्रीवास्तव के निर्देश पर अवर अभियंता शैलेन्द्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें