महोबा में अधिवक्ता और डॉक्टर के बीच टकराव
Mohoba News - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया। अधिवक्ता ने अप्रशिक्षित कर्मी द्वारा इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया, जबकि डॉक्टर ने अधिवक्ता पर अस्पताल में अभद्रता का आरोप लगाया।...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और अधिवक्ता के बीच गहमा गहमी हो गई। बार संघ के पूर्वअध्यक्ष ने अप्रशिक्षित कर्मी के द्वारा इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया तो डॉक्टर ने अधिवक्ता पर पुत्र के साथ अस्पताल में अभद्रता करने का आरोप लगाया है दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस छानबीन में जुट गई। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने पुत्र का उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां अप्रशिक्षित कर्मी के द्वारा इंजेक्शन लगाया गया। आपत्ति दर्ज कराने पर अभद्रता की गई। उधर डॉक्टर अभिमन्यु ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अधिवक्ता के पुत्र को इंजेक्शन लगाने के लिए वार्ड बॉय से कहा गया मगर अधिवक्ता हंगामा करने लगे विरोध करने पर अभद्रता की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है जांच कराई जा रही है जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।