लॉकडाउन में शहर की गलियों को किया गया सेनेटाइज
महोबा। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दो दिन के लॉक
महोबा। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दो दिन के लॉक डाउन में सेनेटाइजेशन के लिए जिले भर में अभियान चलाया गया है। बाजार बंद रहा तो अग्निशमन विभाग ने नगर पालिका के साथ अभियान चलाया ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनेटाइजेशन कराया गया है।
अग्निशमन विभाग ने जिले भर में सेनेटाइजेशन के लिए अभियान छेड़ा है। प्रभारी अधिकारी अग्निशमन देवेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुलपहाड़ में तहसील, एसडीएम आवास, तहसीलदार आवास, सीओ कुलपहाड़ कार्यालय, बस स्टैंड गोविन्द्र नगर, समेत मुख्यालय में तिवारी मार्केट, ऊदल चौक, हवेली दरवाजा, आल्हा चौक , बजरिया चौकी, सुभाष चौकी, भटीपुरा, समेत अन्य स्थानों को सेनेटाइज किया गया है। लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया है और अपने आस-पास सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने की नसीहत दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉक डाउन में सेनेटाइजेशन के लिए अभियान चलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।