Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाBurst Pipeline Floods Market Streets Vendors Face Hardship

पाइप लाइन फटने से बाजार में दुकानों में घुसा पानी

एक जर्जर पाइप लाइन के फटने से बाजार की गलियों में पानी भर गया। पटरी दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग जल संस्थान की लापरवाही और जर्जर पाइप लाइनों के बारे में चिंतित हैं। नगर के कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 28 Oct 2024 06:37 PM
share Share

पनवाड़ी, संवाददाता। जर्जर पाइप लाइन के फटने से बाजार में गलियों में पानी भर गया। पटरी दुकानदारों को पाइप लाइन फटने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी से सड़क किनारे सब्जी की दुकानों में पानी घुस गया। सोमवार को बाजार में पाइप लाइन फटने से हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि जल संस्थान पाइप लाइनों की देखभाल करने के नाम पर लापरवाही बरत रहा है। आए दिन जर्जर पाइप लाइनें फट रहीं है। लोगों का कहना है कि पाइप लाइन फटने से आए दिन भारी मात्रा में पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। विभागीय कर्मचारी बजट न होने की बात कहकर पाइपों की मरम्मत में लापरवाही बरत रहे है कमजोर हो चुके पाइप फोर्स बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है और आए दिन फट रहे है। नगर के राजाराम, देवीदीन अहिरवार, मैयादीन कुशवाहा, रामेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश आदि ने नई पाइप लाइन की मांग उठाई है। अवर अभियंता पवन कुमार का कहना है कि नमामि गंगे के द्वारा पाइप लाइन की खुदाई के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। बजट के अभाव में मरम्मत के काम में देरी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें