पृथक बुंदेलखंड राज्य के जनक को जयंती पर किया याद
महोबा में बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के जनक स्व शंकर लाल मेहरोत्रा की 23 वीं पुण्य तिथि पर बुंदेली समाज ने पृथक राज्य की मांग उठाने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और...
महोबा,संवाददाता। बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के जनक स्व शंकर लाल मेहरोत्रा की 23 वीं पुण्य तिथि पर बुंदेली समाज पृथक राज्य की मांग उठाने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव, अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह, बुंदेली सेना प्रमुख डॉ. आश्रय सिंह, बुंदेलखंड संघर्ष समिति के रमेश दुबे को सम्मानित किया गया।
आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने पृथक राज्य से बुंदेलखंड के विकास की बात पर जोर दिया। यहां बुंदेली समाज के महामंत्री डॉ. अजय बरसैया, विनोद पुरवार, राकेश प्रसाद, ब्रजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, डॉ. देवेंद्र पुरवार, दिलीप जैन, जागेश्वर चौरसिया आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।