Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाBundelkhand Movement Honoring Leaders on Shankar Lal Mehrotra s 23rd Death Anniversary

पृथक बुंदेलखंड राज्य के जनक को जयंती पर किया याद

महोबा में बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के जनक स्व शंकर लाल मेहरोत्रा की 23 वीं पुण्य तिथि पर बुंदेली समाज ने पृथक राज्य की मांग उठाने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 22 Nov 2024 06:49 PM
share Share

महोबा,संवाददाता। बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के जनक स्व शंकर लाल मेहरोत्रा की 23 वीं पुण्य तिथि पर बुंदेली समाज पृथक राज्य की मांग उठाने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव, अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह, बुंदेली सेना प्रमुख डॉ. आश्रय सिंह, बुंदेलखंड संघर्ष समिति के रमेश दुबे को सम्मानित किया गया।

आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने पृथक राज्य से बुंदेलखंड के विकास  की बात पर जोर दिया। यहां बुंदेली समाज के महामंत्री डॉ. अजय बरसैया, विनोद पुरवार, राकेश प्रसाद, ब्रजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, डॉ. देवेंद्र पुरवार, दिलीप जैन, जागेश्वर चौरसिया आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें