महोबा में वार्षिक सेमेस्टर परीक्षा की सीसीटीवी से निगरानी
Mohoba News - बुंदेलखंड के महाविद्यालयों की वार्षिक सेमेस्टर परीक्षा कड़ाके की सर्दी में चल रही है। जय बुंदेलखंड महाविद्यालय और श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित की जा रही है।...
बुंदेलखंड से संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक सेमेस्टर परीक्षा कड़ाके की सर्दी में चल रही है। दो महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए। तीन पालियों में शांति व्यवस्था के बीच परीक्षा चल रही है। मंगलवार से महाविद्यालयों की वार्षिक सेमेस्टर परीक्षा चल रही है। बुधवार को दूसरे दिन नगर के जय बुंदेलखंड महाविद्यालय और श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय में परीक्षा कराई गई। जय बुंदेलखंड महाविद्यालय में पहली पाली में बीए फाइनल के 82 छात्रों में से एक ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि बीएससी में 31 और बी कॉम के दो छात्र परीक्षा में शामिल हुए। नवोदय महाविद्यालय और स्थानीय महाविद्यालयों की छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही है। श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय में पूरनलाल महाविद्यालय के छात्रों को केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में बीए फाइलन के 75 परीक्षार्थी, बीएससी के 6और बीकॉम के 8 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जय बुंदेलखंड महाविद्यालय के सहायक परीक्षा प्रभारी डॉ कल्पना अवस्थी और किशोर गोस्वामी महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी दिनेश ने बताया कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शांति व्यवस्था के बीच कराई जा रही है। सर्दी को देखते हुए महाविद्यालय के बाहर अलाव की व्यवस्था कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।