आरोग्य मेला में पशुओं की नस्ल सुधार के दिए टिप्स
खन्ना,संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला में पशुओं की नस्ल सुधार के बारे
खन्ना,संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला में पशुओं की नस्ल सुधार के बारे मे जानकारी दी गई। पशुओं की बीमारियों और बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई।
शुक्रवार को बरभौरी गांव में आयोजित पशु आरोग्य मेला का ग्राम प्रधान जगन्नाथ निषाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ वेद प्रकाश ने कहा कि पशु नस्ल सुधार के जरिए पशु धन की रक्षा की जा सकती है। नंद बाबा योजना सहित सरकार के द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया कि योजना के तहत 5 से 8 लीटर दूध देने वाली देशी गायों को प्रोत्साहन राशि के साथ के्रडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ पशु पालकों को दिया जा रहा है। मेला में 3000 बकरियां, 200 गायों का परीक्षण किया गया। 5 बछड़ों का बधियाकरण, 2 कृत्रिम गर्भाधान, एक लाभार्थी को नंदबाबा योजना का लाभ दिया गया। इस मौके पर डॉ कैलाश राजपूत, डॉ मनोज कुमार, पैरावेट कमलेश पाल, सेवाचरन पाल, सत्येंद्र पाल, मनीषा सहित बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।