अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश भक्ति की बही रसधार
-कविताओं के माध्यम से छोड़ी छाप -गोवर्धन नाथ मेला में कवि सम्मेलन आयोजित
चरखारी, संवाददाता। नगर के ऐतिहासिक सहस्त्र श्री स्वामी गोवर्धन नाथ जू महाराज मेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। जिसका शुभारंभ विधायक डॉ. बृजभूषण राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।
अयोध्या से आई कवियत्री रुचि द्विवेदी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। उनकी कविता जंग जो ठनेगी, रक्त बीज दानों से, यदि बेटियां ही कालिका भवानी बन जाएंगी, शीश जो उठाएंगे अंग्रेजों की औलाद तो ये बेटियां ही झांसी वाली रानी बन जाएंगी। औरैया के कवि अजय अंजमा ने भी शानदार रचना पेश की। धौलपुर के हास्य कवि रामबाबू सिकरवार ने अपनी रचनाओं से लोगों को लोटपोट किया। उनकी रचना गधों अब झूल सिलवाओ,जमाना खूब आया है, बिन पढ़े डिग्रियां खूब पाओ.. को सराहा गया। इसके बाद कविता जो भी मुझको देना चाहो ऊपर सदा चढ़ाकर देना, भीड़ भाड़ में न खो जाउं सबसे अलग खड़ा कर देना। एक गुजारिश मेरे मौला हरदम तुमसे बनी रहेगी धरती बेशक कम हो मेरी आकाश बड़ा कर देना। हास्य कवि लटूरी लट्ठ की कवितों को भी जमकर सराहा गया। बुंदेलखंड के पानी के गीत चेतन नितिन ने पेश किए।
गुजरात की कवित्री सुमित्रा सरल ने अपनी सुरीली आवाज और गीतों से समा बांध दिया। उनकी रचना कभी जब डूब जाती ह़ू तो नईया देख आती हूं, मैं मानस में लिखा पावन सवैया देख आती हूं मेरे मंदिर न जाने का सबब सखियों से क्या बोलू मैं छत पर शाम को अपना कन्हैया देख आती हूं। बयो वृद्ध कवि प्रयागराज अखिलेश द्विवेदी ने हास्य कविताओं के माध्यम से दर्शको गुदगुदाया जितने पढ़े लिखे बे सब है संत्री बने अपराधी माफिया हैं जो वे मंत्री बने। अपना विवाह करके जो पत्नी को छोड़ दे बो अपने प्रधानमंत्री बने।
गजेंद्र प्रियांशु ने वह थी झूठी मगर इतनी झूठी न थी उनकी उंगली में मेरी अंगूठी न थी पेश किया। प्रदीप दिहुलिया द्वारा चाहते हो जीवन को सफल बनाना यदि पत्नी की हां में हां मिलाते चलें जाइए वो दिन को कहे जो रात दूध को कहे जो भांत सहमती में शीश को हिलाते चले जाइए। संचालन देवास से आए कवि शशिकांत यादव ने किया। इस मौके पर रोहित शर्मा, रामपाल कुशवाहा, पूर्व पालिका अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पालिका के लेखाकार अयूब खान सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।