Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाAccused of obstructing development work on councilor representatives

सभासद प्रतिनिधियों पर विकास कार्य को बाधित करने का आरोप

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका में सभासदों के बोर्ड की बैठक के बहिष्कार सभासद प्रतिनिधियों पर विकास कार्यों में बाधा बनने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSun, 7 Feb 2021 11:03 PM
share Share

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद

नगर पालिका में सभासदों के बोर्ड की बैठक के बहिष्कार के बाद अध्यक्ष ने सभासद प्रतिनिधियों पर विकास कार्यों में बाधा बनने का आरोप लगाया। कोतवाली पुलिस ने दो सभासद प्रतिनिधि को कोतवाली में पूछताछ के लिए लाया गया जिसके बाद सभासद लामबंद हो गए और कोतवाली पहुंचकर सथियों के समर्थन की हुंकार भरी है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में कई सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था। सभासदों के बहिष्कार से कोरम पूरा न होने के कारण बोर्ड की बैठक आयोजित नहीं हो सकी थी। जिसके बाद सभासदों ने एकजुटता दिखाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पालिका के कार्यों की जांच कराने की मांग उठाई थी। रविवार को पालिका अध्यक्ष दिलाशा तिवारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभासद प्रतिनिधि श्याम पाण्डेय और जागेश्वर चौरसिया को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया जिसकी भनक लगते ही सभासद लामबंद हो गए और कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में सभासदों ने कहा कि सभासदों पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है। सभासदों के लामबंद होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभासद प्रतिनिधियों को छोड़ दिया है। इस मौके पर सभासद नरेन्द्र कुशवाहा, ख्यालीराम, शैलेन्द्र पाण्डेय, मुन्ना लाल, देवेन्द्र राजपूत, आदि मौजूद रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें