कोरोना के 63 नए केस निकले, दहशत

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद जिले भर में कोरोना केस निकलने का सिलसिला जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSun, 9 May 2021 10:51 PM
share Share

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद

जिले भर में कोरोना केस निकलने का सिलसिला जारी है। रविवार को कोरोना के 63 नए मामला निकले हैं। एक्टिव केसों की संख्या 756 हो गई है। एक की कोरोना से मौत हो गई है।

रविवार को शहर में आधा दर्जन से अधिक कोरोना के केस निकले है। इसके साथ ही चरखारी के कजियाना में एक परिवार में तीन लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जैतपुर, पनवाड़ी, कुलपहाड़ में भी कोरोना केस निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 63 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद होम आइसोलेट किया गया है जबकि गंभीर हालत होने पर पांच लोगों को कोविड एल टू में भर्ती कराया गया है। कोरोना केस की संख्या पिछले तीन दिनों से लगातार घट रही है। जो लोगों के लिए राहत देने वाली है। हालाकिं विभाग ने लोगों से चौकन्ना रहने की अपील की है कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही खतरा में डाल सकती है। इसलिए लोग गाइडलाइन का पालन करें। जानकारी में बताया गया है कि रविवार को 1196 लोगों की जांच की गई है जिसमें एंटीजन के 1047 आर आरटीपीसीआर से 149 जांच शामिल है। 141 संक्रमित कोरोना की जंग जीत चुके हैं। होम क्वारंटीन 654 लोग है जबकि एल-2 में 28 और एल-1 में 42 मरीज भर्ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें