बोर्ड की बैठक में 6 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में खेल प्रतिभाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSat, 13 Feb 2021 11:41 PM
share Share

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद

नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य करने समेत राजकीय महिला शरणनालय के निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया। शहर के एक चौराहे को पत्रकार चौराहा का नाम देने पर विचार किया गया।

गौरतलब है कि सभासदों व पालिका अध्यक्ष के बीच चल रही तकरार को लेकर बोर्ड की बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया था। शनिवार को पालिका में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 25 सभासद उपस्थित रहे हैं। बैठक में मुख्यालय में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के निर्माण के लिए 800 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी का निर्माण कराने व राजकीय महिला महाविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पास किया गया। खेल प्रोत्साहन के लिए खेल सामग्री क्रय करने व अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया है। अपर जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिशाषी अधिकारी राजेश यादव, चेयरमैन दिलाशा सौरभ तिवारी समेत सभासद कुंवर बहादुर चौरसिया, शैलेन्द्र पाण्डेय,नरेन्द्र कुशवाह, अशफाक अहमद, ख्यालीराम, संजय गुप्ता,सुमन रानी,राहुल द्विवेदी समेम अन्य लोग मौजूद रहे हैं। बोर्ड की बैठक होने से रूके विकास कार्यों को गति मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें