Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबा24 thousand elderly people will be vaccinated in the month of March

मार्च माह में जिले में 24 हजार बुजुर्गों को लगेगा टीका

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना को मात देने के लिए बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाWed, 3 March 2021 10:31 PM
share Share

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना को मात देने के लिए बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को टीका लगाने की तैयारी कर ली गई है। गुरुवार से जिला चिकित्सालय में दो समेत 21 केन्द्रों में वैक्सीनेशन की तैयारी विभाग के द्वारा की गई है। विभाग ने सभी केन्द्रों में वैक्शीन भेज दी है। जिले भर में मार्च माह में 24 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को टीकाकरण कराने की तैयारी की गई है। जिला चिकित्सालय में दो केन्द्र में टीका लगाया जाएगा। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों को टीका लगेगा जबकि इसके बाद पहले आओे पहले टीका लगवाओ की तर्ज पर टीकाकरण होगा। शहरी क्षेत्र में 60 फीसदी रजिस्ट्रेशन और 40 फीसदी पहले आओ पहले टीका लगवाओ की तर्ज पर टीकाकरण होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पचास फीसदी रजिस्ट्रेशन और पचास फीसदी केन्द्र में पहुंचने वालों को टीकाकरण कराया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कांत सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला चिकित्सालय , पनवाड़ी और चरखारी में दो-दो केन्द्र बनाए गए हैं जबकि जैतपुर , कुलपहाड़ में एक-एक केन्द्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों में वैक्सीन पहुंचा दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा विशेष टीकाकरण

महोबा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को विशेष सत्र चलाकर महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा। सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला दिवस के मौके पर जिला चिकित्सालय के साथ चरखारी, पनवाड़ी और कबरई में विशेष सत्र में महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा। बताया कि इस दिन महिलाओं के टीकाकरण के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी और टीकाकरण का अभियान महिलाओं के नाम रहेगा। महिलाओं के टीकाकरण कराने की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें