Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Modi-Yogi brainstorm on cabinet expansion and new state president CM meets PM for the first time after Maha Kumbh

मोदी-योगी में मंत्रिमंडल विस्तार और नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन! महाकुम्भ के बाद PM से पहली बार मिले CM

  • सीएम योगी की महाकुम्भ के बाद पहली पीएम मोदी से मुलाकात हुई। एक घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों के बीच मुलाकात में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य मामलों पर मंथन हुआ।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
मोदी-योगी में मंत्रिमंडल विस्तार और नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन! महाकुम्भ के बाद PM से पहली बार मिले CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ के बाद पहली बार रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों के बीच मुलाकात में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य मामलों पर मंथन हुआ। माना जा रहा है कि महाकुम्भ के आयोजन और उपचुनाव के नतीजों पर भी दोनों में बातचीत हुई। इससे पहले शनिवार को योगी ने भजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। भाजपा अध्यक्ष के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलावों पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों ही स्तरों पर बदलाव होली के बाद मुमकिन है।

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार प्रस्तावित हैं। फिलहाल, मंत्रिमंडल में 54 मंत्री हैं। उत्तर इस लिहाज से 6 मंत्रियों को परिषद में और जगह दी जा सकती है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि आधा दर्जन नए चेहरे तो टीम योगी में शामिल होना तय हैं लेकिन मौजूदा मंत्रियों में से कुछ के विभागों में बदलाव से लेकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने पर भी विचार किया जा रहा है। विपक्ष जिस तरह से पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों का एका तैयार करने की कोशिशों में जुटा है, उसे मंत्रिमंडल के चेहरों से काउंटर करने की नीति पर विचार किया जा रहा है।

इसके अलावा भाजपा के सांगठनिक चुनाव भी चल रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची आनी है। भाजपा को प्रदेश में नया अध्यक्ष भी मिलना है। माना जा रहा है कि शनिवार को इस मसले पर जेपी नड्डा से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा हुई। जिला अध्यक्षों की सूची में कुछ पेच की वजह से अब तक इसे जारी नहीं किया जा सका है। सूत्र बताते हैं कि दोनों नेताओं के बीच रविवार को हुई मुलाकात के बाद अब संगठन में बदलाव का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है। पीएम से मुलाकात को अंतिम मंजूरी के तौर पर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बरसाना से रंगोत्सव का आगाज, CM योगी ने श्रद्धालुओं के साथ खेली फूलों की होली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ के बाद पहली बार रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों के बीच मुलाकात में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य मामलों पर मंथन हुआ। माना जा रहा है कि महाकुम्भ के आयोजन और उपचुनाव के नतीजों पर भी दोनों में बातचीत हुई। इससे पहले शनिवार को योगी ने भजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। भाजपा अध्यक्ष के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलावों पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों ही स्तरों पर बदलाव होली के बाद मुमकिन है।

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार प्रस्तावित हैं। फिलहाल, मंत्रिमंडल में 54 मंत्री हैं। उत्तर इस लिहाज से 6 मंत्रियों को परिषद में और जगह दी जा सकती है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि आधा दर्जन नए चेहरे तो टीम योगी में शामिल होना तय हैं लेकिन मौजूदा मंत्रियों में से कुछ के विभागों में बदलाव से लेकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने पर भी विचार किया जा रहा है। विपक्ष जिस तरह से पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों का एका तैयार करने की कोशिशों में जुटा है, उसे मंत्रिमंडल के चेहरों से काउंटर करने की नीति पर विचार किया जा रहा है।

इसके अलावा भाजपा के सांगठनिक चुनाव भी चल रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची आनी है। भाजपा को प्रदेश में नया अध्यक्ष भी मिलना है। माना जा रहा है कि शनिवार को इस मसले पर जेपी नड्डा से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा हुई। जिला अध्यक्षों की सूची में कुछ पेच की वजह से अब तक इसे जारी नहीं किया जा सका है। सूत्र बताते हैं कि दोनों नेताओं के बीच रविवार को हुई मुलाकात के बाद अब संगठन में बदलाव का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है। पीएम से मुलाकात को अंतिम मंजूरी के तौर पर देखा जा रहा है।

|#+|

विपक्ष की रणनीति ध्वस्त करने पर भी हुई बात

माना जा रहा है कि चर्चा में विपक्ष की रणनीति को ध्वस्त करने पर भी बात हुई। बीते विधानसभा उप चुनावों में जिस तरह की नीति भाजपा ने अपनाई, उसके बारे में भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी। साथ ही दोनों नेताओं में आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने हाल ही के उत्तर प्रदेश बजट के अहम पहलुओं के बारे में भी प्रधानमंत्री को बताया।

जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए मांगा समय

दूसरी ओर सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से जेवर एयरपोर्ट के लिए भी समय मांगा है। सूत्र बताते हैं कि अगले महीने इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों करवाने की योजना है। प्रधानमंत्री का समय तय होने के बाद उद्घाटन की तैयारियां शुरू की जाएंगी। पीएम से मुलाकात होने के बाद मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के काम की समीक्षा के लिए एक बैठक भी बुलाई है। इसमें इस महीने के अंत तक बचा हुआ, काम पूरा करवाने के आदेश दिए जा सकते हैं।

60, अधिकतम मंत्री हो सकते हैं उत्तर प्रदेश में

6, पदों की मंत्रिपरिषद विस्तार में है गुंजाइश

मंत्रिपरिषद की मौजूदा तस्वीर

-मुख्यमंत्री समेत 21 मंत्री हैं कैबिनेट में

-14, राज्य मंत्रियों के पास है स्वतंत्र प्रभार

-19, राज्यमंत्री हैं फिलहाल सरकार में

अगला लेखऐप पर पढ़ें