Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Modi Parshuram earlier I was Ekalavya now Arjun Aparna Yadav finally took over the post of Vice Chairman in WC

मोदी परशुराम, मैं एकलव्य से अब अर्जुन, अपर्णा यादव ने अंततः संभाला महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पद

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा की नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। उन्होंने भाजपा परिवार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना परशुराम से की।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा की नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। उन्होंने भाजपा परिवार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना परशुराम और खुद की तुलना एकलव्य से करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली होने के बावजूद उन्हें अवसर नहीं दिया जा रहा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब वह अर्जुन की तरह काम करेंगी।

अपर्णा ने पदभार संभालने के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए इन अफवाहों को भी खारिज करने की कोशिश की कि विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने या कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं मिलने से वह भाजपा से नाराज हैं।

अपर्णा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार, संगठन और मेरी पार्टी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी। जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मेरा काम महिलाओं के मुद्दों पर केंद्रित रहा है, चाहे वह निर्भया मामले या हाल ही में कोलकाता के मामले में विरोध प्रदर्शन करना हो।

ये भी पढ़ें:मुलायम की बहू अपर्णा को पहली बार बड़ी जिम्मेदारी, महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनीं

कहा कि मैं भगवान से मुझे शक्ति देने के लिए प्रार्थना करती हूं ताकि मैं पूरी ताकत के साथ अपना काम जारी रख सकूं। मैंने समाज सेवा से शुरुआत की और अब मैं राजनीति में हूं, वरिष्ठों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करना जारी रखूंगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2022 में विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने पर भाजपा से नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि जब आप एक परिवार में होते हैं, तो सभी को अपनी बात रखने का अधिकार होता है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई परेशान या नाराज है।

यादव ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा एक बहुत बड़ा परिवार है, जिसमें प्रधानमंत्री 'परशुराम जी' की तरह हैं। शुरू में मुझे लगा कि मैं 'एकलव्य' हूं, मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं मिल रही है। अब मुझे यह जिम्मेदारी मिली है तो मुझे लगता है कि मैं 'अर्जुन' की तरह काम करूंगी। मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूं।

अपर्णा यादव को पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। सोमवार शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इन अफवाहों पर विराम लगा दिया कि वह फिर से सपा में शामिल होंगी।

प्रमुख सचिव लीना जौहरी द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पिछले सप्ताह बबीता चौहान को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नामित किया था और अपर्णा यादव व चारू चौधरी को एक वर्ष की अवधि या राज्य सरकार के निर्णय तक उपाध्यक्ष बनाया गया था।

अपर्णा यादव सपा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं। वह अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं।

अंतरराष्ट्रीय संबंधों में डिप्लोमाधारक अपर्णा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

2017 के चुनाव में वह भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। वह जनवरी 2022 में भाजपा में शामिल हुई थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें