VIDEO: जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीड़ का हमला, दारोगा-सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
- यूपी के बरेली में जुआ की सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। दरोगा व सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों और ईंटों से प्रहार कर जख्मी कर दिया जबकि होमगार्ड वहां से भाग निकला।
यूपी के बरेली में जुआ की सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। दरोगा व सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों और ईंटों से प्रहार कर जख्मी कर दिया जबकि होमगार्ड वहां से भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने 16 नामजद समेत 41 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वारदात के बाद बड़ी तादात में पुलिस ने दबिश देकर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश कराई जा रही है।
दीपावली की रात प्रेमनगर पुलिस को बांके की छावनी में जुआ होने की सूचना मिली थी। इस पर दरोगा शुभम चौधरी, कांस्टेबल मनीष और होमगार्ड दिनेश चंद्र मौके पर पहुंचे तो होली चौक पर 30-40 लोग भीड़ लगाकर खड़े थे। पुलिसकर्मियों ने भीड़ लगाने का कारण पूछते हुए सभी को घर जाकर त्योहार मनाने को कहा। इस पर वे लोग आक्रोशित हो गए और बांके की छावनी में होली चौक निवासी अशोक ने पुलिसकर्मियों से गालीगलौज शुरू कर दी। उन लोगों ने विरोध किया तो मोहल्ले के ही धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल, वरुण कुमार, अशोक और 20-25 अज्ञात ने एकराय होकर हमला कर दिया। घरों से लाठी-डंडे और लोहे की सरिया लोकर पुलिसकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया।
ईंटों से भी प्रहार किया और दरोगा व सिपाही की वर्दी फाड़ डाली। बवाल होता देखकर वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस को पिटता देखकर लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। होमगार्ड दिनेश चंद्र जान बचाकर मौके से भाग निकला। दरोगा शुभम चौधरी ने थाने को सूचना दी और फोर्स मांगी। इस मामले में दरोगा शुभम चौधरी की ओर से 16 नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, गालीगलौज और सात क्रिमिनल लॉ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
घरों में घुसकर पुलिस ने उठाए खुराफाती
दरोगा की सूचना के बाद इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष सिंह के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने पूरे मोहल्ले की घेराबंदी कर ली और घरों में घुसकर अशोक वर्मा, धीरज, राहुल शर्मा, वरुण, अर्जुन, कुनाल, आदेश, विपिन और राकेश को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
मोहल्ले वालों ने लगाया पीटने का आरोप
पुलिस की कार्रवाई को लेकर बांके की छावनी में रहने वाले लोगों में रोष है। उन लोगों का कहना है कि पुलिस ने मोहल्ले में घुसकर तमाम लोगों ने मारपीट की है। पुरुषों के साथ ही बच्चों को भी पीटा गया है हालांकि पुलिस ने मारपीट की घटना से इनकार किया है।