Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MLA's brother fired bullets at Lucknow's dhaba, firing several rounds created stampede

लखनऊ के ढाबे पर विधायक के भाई ने दागीं गोलियां, कई राउंड फायरिंग से मची भगदड़

राजधानी लखनऊ में विधायक के भाई ने ढाबे पर कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग से खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 08:34 AM
share Share

लखनऊ में अयोध्या हाईवे पर चिनहट कस्बे के पास आदर्श ढाबे की पार्किंग एरिया में हवाई फायरिंग से सनसनी फैल गई। बुधवार देर रात लग्जरी कार सवार युवक और उनके सुरक्षा गार्डों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। ढाबे पर खाना खा रहे लोगों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। कार सवार फायरिंग कर भाग निकले। फायरिंग की सूचना पर चिनहट कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच में पुलिस को मौके से खोखे और एक जिंदा कारतूस मिला है। फुटेज के आधार पर चिनहट कस्बा चौकी प्रभारी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दावा किया जा रहा है कि फायरिंग करने वालों में बाराबंकी के एक विधायक का भाई भी शामिल था। पुलिस फुटेज के आधार पर घटना की जांच कर रही है।

फुटेज में फायरिंग करते दिख कार सवार

बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 12:30 बजे आदर्श ढाबे पर कई गाड़ियां लगी थी। इसी बीच काले रंग की फर्च्युनर कार से कुछ लोग उतरे और किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। विवाद के बीच दोनों गुटों में भिडंत हो गई। फार्च्युनर कार सवार एक युवक और उसके चार बाउंसरों ने बीच सड़क दूसरे पक्ष के युवकों को दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। दहशत फैलाने के लिए बंदूकधारी बाउंसरों ने पांच राउंड फायरिंग की। घटना के वक्त ढाबे पर कई लोग मौजूद थे। गोलीबारी होते ही जान बचाने के लिए भाग निकले। सरेराह फायरिंग की सूचना पर चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में फायरिंग की पुष्टि हुई और मौके से गोलियों के चार खोखे बरामद किए गए। एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सीसी फुटेज में कुछ लोग फायरिंग करते हुए दिखाई पड़े हैं। इनकी पहचान की जा रही है। चिनहट कस्बा चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह की तहरीर पर हत्या का प्रयास और 7 सीएल एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

विधायक के भाई पर लगा आरोप

मारपीट और फायरिंग की घटना में बाराबंकी के एक विधायक का भाई शामिल था स्थानीय लोगों ने पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर विधायक के भाई के बारे में पता लगा रही है। आरोप है कि युवक के साथ काले रंग सफारी पहने चार लोग थे। इनमें कुछ लोग बंदूके लिए हुए थे। एडीसीपी ने बताया कि ढाभा संचालक से भी पूछताछ की गई है। फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है।

फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही

एडीसीपी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चिनहट कस्बे के आदर्श ढाबे पर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायरिंग के आरोपी फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों और ढाबा चलाने वालों से पूछताछ की गई है। फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें