Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़miscreants who came in two luxury cars surrounded the young man in the car and shot him absconded with keys of his car

दो फार्च्यूनर से आए बदमाशों ने कार सवार युवक को घेरकर मार दी गोली, गाड़ी की चाबी लेकर हुए फरार

  • दो फार्च्यूनर से आए बदमाशों ने कार सवार युवक को घेरकर रोका और गोली मार दी। हाथ-पैर और जांघ के पास गोली लगने से युवक घायल होकर चिल्लाने लगा। इसके बाद आरोपित उसकी कार की चाबी लेकर फरार हो गए। हवाला के धंधे में लेनदेन के विवाद में गोली मारे जाने की चर्चा है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 11 Jan 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में बड़गो तिराहे पर शुक्रवार की शाम फिल्मी अंदाज में दो फार्च्यूनर से आए बदमाशों ने कार सवार युवक को घेरकर रोका और गोली मार दी। हाथ-पैर और जांघ के पास गोली लगने से युवक घायल होकर चिल्लाने लगा और आरोपित उसकी कार की चाबी लेकर फरार हो गए। हवाला के धंधे में लेनदेन के विवाद में गोली मारे जाने की चर्चा है। वहीं घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। पीड़ित दो दिन पहले ही बैंकॉक से लौटा था।

गोला के कोड़ारी गांव के अभिषेक उर्फ अप्पू पाठक (34) करीब आठ वर्ष पहले बैंकॉक चला गया था। वहीं शादी कर परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा कि अप्पू बैंकॉक में सूद का धंधा भी करता है। बड़हलगंज के रहने वाले एक युवक से बैंकॉक में ही लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपित युवक गोरखपुर चला आया। दो दिन पहले बैंकॉक से गोरखपुर आने की जानकारी होने के बाद आरोपित युवक ने अभिषेक से संपर्क किया और उसे धमकी दी थी। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा, युवक को कार सवार बदमाशों ने गोली मारी है। कुछ के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।

सूद के धंधे से बढ़ा विवाद

बताया जा रहा है कि अभिषेक और आरोपित युवक के बीच 40 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद है। इसी विवाद में बहस होने की वजह से गोरखपुर आने के बाद अभिषेक शहर में अपने एक दोस्त के घर पर ही रुका हुआ था। शुक्रवार को वह अपने गांव दादी से मिलने के लिए गया था और दोस्त की कार से लौट रहा था।

बड़गो तिराहे से पहले दो फार्च्यूनर से आए बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया। उसने गाड़ी भगाई, लेकिन तभी एक फार्च्यूनर सवार ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक दी। अभिषेक की कार रुकते ही पांच से सात की संख्या में बदमाश उतरे और फिर एक ओर से एक युवक ने पिस्टल सटा दी और दूसरी ओर से दरवाजा खोलकर अंदर जाकर एक बदमाश ने गोली मार दी। हाथ-पैर और जांघ में छर्रे लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाश उसकी कार की चाबी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

कभी दोस्त थे, सूद के धंधे से रिश्तों में दरार पर हुए खून के प्यासे

अभिषेक उर्फ अप्पू पाठक को एक किलोमीटर पीछा करने के बाद बदमाशों ने गोली मारी है। दो लग्जरी गाड़ियों से आए बदमाशों ने रास्ते में तीन बार रोकने का प्रयास किया, लेकिन अभिषेक ने रफ्तार बढ़ा ली। तिराहे से पहले भीड़ होने की वजह से अभिषेक की गाड़ी धीरे होते ही बदमाशों ने उसके कार के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रोक ली और पहले धमकी दी, फिर गोली मार दी। लंबे समय बाद जिले में इस दुस्साहसिक तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, यह भी बात सामने आई है कि आरोपित और अभिषेक के बीच पहले गहरी दोस्ती थीं, लेकिन सूद के धंधे में लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और अब जान लेने तक की नौबत आ गई।

बड़हलगंज के युवक से बैंकाक में रहने के दौरान ही अभिषेक की गहरी दोस्ती थी। 2019 में आरोपित के शादी में शामिल होने के लिए अभिषेक गोरखपुर भी आया था, लेकिन फिर रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बैंकाक में भी विवाद हुआ था, लेकिन फिर दोनों में बातचीत होने लगी थी। अब एक बार फिर दोनों के बीच सूद के रुपये को लेकर विवाद हो गया और इसी विवाद में दोनों के बीच कुछ दिन पहले बहस हो गई थी। यही वजह है कि अभिषेक ने अपने गोरखपुर आने की जानकारी कम लोगों को ही दी थी, लेकिन उसकी सटीक मुखबिरी हो गई और फिर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

आरोपितों की गिरफ्तारी में लगीं तीन टीमें

आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस सीसी टीवी कैमरों को खंगाला है। खबर है कि आरोपितों की पहचान के बाद गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। सभी टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी है। एक आरोपित का भाई एक राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी बताया जा रहा है।

40 लाख के लेनदेन के विवाद में मारी युवक को गोली

गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में बड़गो तिराहे पर गोला के कोड़ारी गांव के अभिषेक उर्फ अप्पू पाठक (34) को शुक्रवार की शाम फिल्मी अंदाज में दो फार्च्यूनर से आए बदमाशों ने कार सवार युवक को घेरकर रोका और गोली मारकर सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि अभिषेक और आरोपित युवक के बीच बैंकाक में रहने के दौरान 40 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद है। इसी विवाद में बहस होने की वजह से गोरखपुर आने के बाद अभिषेक शहर में अपने एक दोस्त के घर पर ही रुका हुआ था। शुक्रवार को वह अपने गांव दादी से मिलने गया था और दोस्त की कार से लौट रहा था। बड़गो तिराहे से पहले दो फार्च्यूनर से आए बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया। उसने गाड़ी भगाई, लेकिन तभी एक फार्च्यूनर सवार ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक दी।

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवक को कार सवार बदमाशों ने गोली मारी है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ आरोपितों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें