Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Miscreants molested a Dalit girl alone in her house, attacked her with a sharp weapon when she protested

घर में अकेली दलित युवती के साथ मनबढ़ों ने की छेड़खानी, विरोध पर धारदार हथियार से किया हमला

यूपी के अंबेडकरनगर में घर में अकेली दलित युवती के साथ मनबढ़ों ने छेड़खानी की। मनबढ़ों ने विरोध पर युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

अंबेडकरनगर में घर में अकेली दलित युवती के साथ मनबढ़ दो युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर युवकों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। बीच बचाव को आयी युवती की सहेली को भी युवकों ने मारा पीटा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी छेड़छाड़ व खतरनाक हथियार से हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मामला कोतवाली जलालपुर के एक गांव का है। जहां की पीड़ित मां ने पुलिस से शिकायत की है कि सोमवार को उसकी पुत्री घर मे अकेली थी। जिस का फायदा उठा कर गांव के ही दो सगे भाई पिंटू व सुनील उस की पुत्री से जबरन छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने उस की पुत्री पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पुत्री की उंगली में काफी चोटें आईं। इतना ही नहीं बीच बचाव को आयी पुत्री की सहेली भी मारपीट में घायल हो गई।

शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ व एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें