VIDEO: गालीबाज लेखपाल पर कार्रवाई करिए, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे, एसडीएम से फोन पर बोले भाजपा विधायक
यूपी के मिर्जापुर से सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक एसडीएम को फोन पर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं। विधायक जी काफी गुस्से में लग रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से लेखपाल के हाथ-पैर तोड़ने तक की बात कह दी।
सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक जी एसडीएम को फोन पर लेखपाल पर कार्रवाई के लिए कहते नजर आ रहे हैं। विधायक कह रहे हैं कि गालीबाज लेखपाल पर कार्रवाई करिए, नहीं तो उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे। पूरा मामला मिर्जापुर जिले का है। दरअसल भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से लेखपाल की घूस लेने की शिकायत कर दी। साथ ही लेखपाल पर गाली-गलौज का भी आरोप लगाया। इतना सुनते ही विधायक नाराज हो गए और सीधे लेखपाल को फोन मिलाया। लेखपाल भी विधायक को फोन पर धौंस दिखाने लगा तो विधायक ने सीधे एसडीएम को फोन करके लेखपाल पर कार्रवाई की बात कही।
क्या है पूरा मामला
मिर्जापुर जिले के नीबी गहरवार गांव में जन्माष्टमी के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी शामिल होने के लिए पहुंच गए। कार्यक्रम के दौरान किसी ग्रामीण ने गांव के लेखपाल की शिकायत कर दी। ग्रामीण ने विधायक से कहा, एक जमीन के काम के मामले में लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव से बोला था, लेकिन लेखपाल काम के बदले में एक कांटे वाली मछली और पैसे मांगे। मना करने पर लेखपाल नशे में होकर गालियां देता है। ग्रामीण ने विधायक को लेखपाल का गाली-गलौज का ऑडियो भी सुनाया। ग्रामीण की शिकायत सुनते ही विधायक भड़क गए।
विधायक ने सीधे लेखपाल दिव्यांशु को फोन लगाया। नशेबाज लेखपाल ने उल्टा विधायक पर ही धौंस दिखानी शुरू कर दी। इसके बाद विधायक ने सीधे एसडीएम आशा वर्मा को फोन लगाकर लेखपाल पर कार्रवाई की बात कही। विधयक ने कहा, लेखपाल दिव्यांशु सही नहीं है। ये काम के बदले घूस मांगता है। इसका ऑडियो क्लिप भी है जिसमें घूस मांगी है। लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिस तरह से लेखपाल बात कर रहा है उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। वह जनता का सेवक है भक्षक नहीं।
कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
बलिया सदर तहसील के एक कानूनगों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सदर तहसील में तैनात एक राजस्व निरीक्षक घूस लेते नजर आ रहा है। कुछ लोग राजस्व संबंधी काम के लिए तहसील में तैनात कानूनगो से बातचीत करने के बाद जेब से पैसा निकालकर देते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो लोग घूस के रूप में 10 हजार रुपये दे रहे हैं। पैसा देने वाले यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि अब काम हो जाना चाहिए। लोगों का कहना है कि वीडियो में एक लेखपाल भी दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद राजस्वकर्मियों में खलबली मची हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।