करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बहरामगंज मोहल्ले में हाईटेंशन तार में प्रवाहित
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बहरामगंज मोहल्ले में हाईटेंशन तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रुप से झुलस गया। पुलिस ने झुलसे युवक को चुनार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।
चुनार के टेकौर मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय भंडारी मिश्रा पुत्र स्व. अशोक कुमार मिश्रा गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे हाईटेंशन तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने झुलसे युवक की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस की सूचना पर झुलसे युवक के परिजन भी पहुंच गए।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि भंडारी मिश्रा एक मकान में मजदूरी का कार्य कर रहा था, लेकिन एचटी लाइन की चपेट में कैसे आया? इसकी जानकारी नहीं हो सकी। वहीं भवन स्वामी ने बताया कि हमारे यहां दो दिन से काम बंद है। घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।