जॉब कार्ड बनवाने के लिए पोस्टमैन पर पैसे लेने का आरोप
Mirzapur News - पटेहरा के करौदा गांव के एक युवक ने डाकघर में तैनात पोस्टमैन पर जॉब कार्ड बनवाने के लिए 700 रुपये लेने का आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि पोस्टमैन ने पैसे लेने के बाद...

पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के करौदा गांव निवासी एक युवक ने पटेहरा स्थित डाकघर में तैनात एक पोस्टमैन पर जॉब कार्ड बनवाने के लिए सात सौ रूपये लेने का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है। गांव निवासी निखिलेश गुप्ता ने बताया कि डाकघर में तैनात एक पोस्टमैन लगभग 20 दिन पहले चाची का पैन कार्ड देने घर आया था। उसी समय जाबकार्ड बनवाने के लिए 700 रूपये ले लिया। लगभग 20 दिन बीतने के बाद न हमारा जाबकार्ड बना और न ही पोस्टमैन पैसा वापस कर रहा है। पैसा मांगने पर उल्टा देख लेने की धमकी भी दे रहा है।
पीड़ित ने पोस्टमैन के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।