Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsWrestling Tournament at Rajgarh Village s Dhanush Yagna Mela

चीनी पहलवान ने अयोध्या के सुदामा पहलवान को किया चित

Mirzapur News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजगढ़ गांव में चल रहे पांच दिवसीय धनुष यज्ञ

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 10 Dec 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजगढ़ गांव में चल रहे पांच दिवसीय धनुष यज्ञ मेले के चौथे दिन सोमवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कराया। दंगल में जनपद समेत सोनभद्र, भदोही, चंदौली, बनारस, जौनपुर के पहलवानों ने एक से बढ़ कर दांव से लोगों का मनोारंजन किया।

जनपद के चीनी पहलवान ने अयोध्या के सुदामा पहलवान को चित कर 11000 रुपये की इनाम राशि अपने नाम किया। कुश्ती दंगल की अंतिम कुश्ती में बनारस के नेहरू व चीनी पहलवान के बीच 41000 रुपये की हुई। जो बराबरी पर छूटी। कुश्ती दंगल में कुल 29 जोड़ी कुश्ती लड़ी गईं। बनारस के नेहरू पहलवान ने चंदौली के रंजीत का धूल चटाकर 2500 का इनाम जीता। इसी तरह भदोही के अजय पहलवान ने बनारस के आशीष पहलवान को हराया। जनपद के इम्तियाज पहलवान व बनारस के रितेश, कछवा के मोहन पहलवान व बनारस के शिवपॉल पहलवान की कुश्ती बराबर पर छूटी। भीटी गांव निवासी रविशंकर पहलवान ने बनारस के सुनील को बीच अखाड़े में चित कर खूब वाहवाही लूटी।

जिले के रामबली ने बनारस के गोलू को, जौनपुर के सूरज ने बनारस के मनोज पहलवान को,बनारस डीएलडब्ल्यू के आशीष पहलवान ने भदोही के अजय पहलवान को पटखनी देकर इनाम जीता। ग्राम प्रधान आशीष जायसवाल पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे। शिव शंकर पहलवान एवं कल्लू पहलवान निर्णायक रहे। मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, मुख्तार अहमद, राधेश्याम केशरी, राजेश जायसवाल, ग्राम प्रधान कूड़ी गुलाब मौर्य, मंजूर अहमद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें