5100 की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी
Mirzapur News - विंध्याचल में हरितालिका तीज पर्व पर बंधवा महावीर मंदिर के पास कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहलवानों ने विभिन्न गांवों से भाग लिया। सबसे बड़ी कुश्ती 5100 की बराबरी पर खत्म हुई। मुख्य...
विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के बंधवा महावीर मंदिर प्रांगण के समीप श्री विंध्य अखाड़ा परिषद समिति की तरफ से हरितालिका तीज पर्व पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में घोड़े शहीद, पुरजागीर महुआरी कला, विंध्याचल, शिवपुर समेत कई अन्य गांव से जुटे पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेंच से एक दूसरे को पटखनी देने में जुटे रहे। सबसे बड़ी कुश्ती 5100 की हुई। यह बराबरी पर रही। घोड़ेशहीद अखाड़ा के मुकेश पहलवान एवं पुरजागिर के पहलवान गुलशन के बीच हुई। लगभग दस मिनट तक दोनों पहलवान अपने-अपने दांव पेंच लगाते रहे लेकिन निर्णय नहीं हुआ। अंत में कुश्ती बराबरी पर छूटी। मुख्य अतिथि विंध्याचल के सभासद पं. अवनीश मिश्रा ने हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं फीता काटकर कुश्ती का शुभारम्भ किए। विशिष्ट अतिथि अनुज पांडेय रहे। रेफरी की भूमिका में मलोरिक यादव, पप्पू सोनकर व संचालन दीपक सोनकर ने किया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक मलोरिक यादव, अध्यक्ष आनंद तिवारी, घनश्याम तिवारी, किशन यादव, अभिनव मिश्रा, राजू वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।