आरकेस्ट्रा के दौरान मनपंसद गाने को लेकर मचाया हंगामा
Mirzapur News - रामपुर हंसवार गांव में एक बारात के दौरान आर्केस्ट्रा में हुड़दंगियों ने उत्पात मचाया। दूल्हे के चचेरे भाई की बाइक चोरी हो गई। घरातियों ने एक हुड़दंगी को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस मामले की छानबीन कर...

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामपुर हंसवार गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा में चल रहे नृत्य के दौरान हुड़दंगियों ने खलल डालते हुए जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दूल्हे के चचेरे भाई की बाइक भी चोरी हो गई। थाना क्षेत्र के ही बजटा गांव के चकिया मजरे से यहां बारात आई थी। द्वारचार के बाद हंसी खुशी के माहौल में बारातियों ने जलपान और लजिज भोजन का लुत्फ उठाया। जनवासे में आर्केस्ट्रा का डांस कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान मनपसंद गाने पर डांस के लिए नर्तकियों को मजबूर कर रहे बाहरी युवकों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया।
माहौल बिगड़ने की सूचना पर पहुंचे घरातियों ने खलल डालने वालों दौड़ा लिया। एक हुड़दंगी घरातियों के हत्थे चढ़ गया। जिसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। दूल्हे के चचेरे भाई दिनेश बिंद शंकर ने बताया कि द्वारचार के बाद जब वह जनवासे में पहुंचा तो उसकी बाइक गायब थी। उसने बताया कि पकड़े गए युवक ने बाइक चोर को जानने पहचानने की बात कबूल किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि बारात में अराजकता फैला रहे युवक से पूछताछ की जा रही है। बाइक चोरी की तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।