मझवां विस के मतों की 15 टेबल पर होगी गणना
मिर्जापुर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मझवां विधानसभा के उप निर्वाचन की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं, और यह 32 राउंड में की जाएगी। परिणाम दोपहर...
मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हाल में शनिवार को सुबह आठ बजे से 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के मतों की गणना कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए है। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वहीं मतों की गणना 32 राउंड में कराई जाएगी। उन्होने बताया कि दोपहर बाद एक बजे के बाद ही परिणाम मिल पाएगा।
नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हाल में मझवां विधानसभा के मतों की गणना कराने के लिए शुक्रवार की शाम तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए है। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि ईवीएम के लिए 14 टेबल लगाए गए है। वहीं पोस्टल बैलेट के मतों की गणना के लिए एक अतिरिक्त टेबल लगाया गया है। पोस्टल मतों की गणना सबसे पहले कराई जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरु होगी लेकिन गणना एजेंटों और कर्मचारियों को सुबह सात बजे ही पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बुलाया गया है। मझवां विधानसभा के पूरे मतों की गणना 32 राउंड में पूरी होगी। वहीं शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। कहाकि सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।