रासेयो शिविर में स्वयं सेवकों ने किया योगाभ्यास
चुनार तहसील क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात...
सीखड़। हिन्दुस्तान संवाद
चुनार तहसील क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम सत्र में पीटी ,योगासन का प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम अधिकारी डा. दीप नारायण, कुसुम लता के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छताअभियान भी चलाया गया । दूसरे सत्र की बौद्धिक गोष्ठी में पतंजलि योग के तहसील प्रभारी राम ध्यान सिंह ने स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को योगासन, प्राणायाम कराते हुए योग विद्या के महत्व पर प्रकाश डाले। कार्यक्रम अधिकारी डा. कुसुम लता ने संचालन व डा. दीप नारायण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डा. राम निहोर,डा. माधवी शुक्ला,डा. मनोज प्रजापति,डा. राजेश कुमार,डा. अरविंद कुमार , धर्मेंद्र कुमार, पारसनाथ, जयप्रकाश आदि के अलावा सचिन कुमार मनोज कुमार मोहित कुमार ,नरगिस, जयतन्या, कोमल स्वयंसेवक रहे। उधर मगरहा स्थित नरोत्तम सिंह पद्म सिंह राजकीय महाविद्यालय में शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. बृजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान चलाकर प्राथमिक विद्यालय के उद्यान की सफाई की गई।मतदाता जागरूकता रैली भी स्वयं सेवकों ने निकाल कर ग्रामीणों को जागरुक किया। मुख्य वक्ता डा. अभय राज यादव ने महिला सशक्तिकरण विषय पर स्वयं सेवकों के साथ अपने विचार को साझा किया। कार्यक्रम अधिकारी ने श्रम के महत्व, स्वयं सेवकों को नेतृत्व कौशल विकास के टिप्स दिये। इस अवसर डा. नरेन्द्र प्रताप गुप्ता, डा. सुचित्रा कृष्णमूर्ति आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।