शिविर में सात लोगों ने किया रक्तदान
मिर्जापुर, संवाददाता। श्री सांई परिवार सेवा संगठन के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय रेलवे
मिर्जापुर, संवाददाता। श्री सांई परिवार सेवा संगठन के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल सात लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही लोगों से रक्तदान करने की अपील की। जिससे जरुरतमंदों को समय से रक्त मिल सके।
रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक रवींद्र की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ। कुल दस लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्टे्रशन कराया। डॉ. सुरेंद्र कुमार बिंद की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराए सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के बाद सात लोगों ने बारी बारी से रक्तदान किया। इस दौरान मंडलीय अस्पताल के रक्तदान केंद्र के जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने कहाकि रक्तदान सभी लोगों को करना चाहिए। इसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। जिससे जरुरत पड़ने पर जरुरतमंद को रक्त मिल सके। जनसंपर्क अधिकारी ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। रक्तदान करने वालों वालों में शुभम गुप्ता, संजय कुमार, अनूप कुमार, मिराज आलम, केवला प्रसाद , उपेंद्र, अमित राज, आकाश रहे। इस दौरान अमित पटेल, प्रदीप राजभर, प्रवेश राजभर, काउंसलर माला सिंह, अमित गुप्ता, श्रवण सिंह ने रक्तदान को सफल बनाने में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।