Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsVindyachal to Get 25 MVA Transformer for Improved Power Supply

विंध्याचल उपकेंद्र में अब 25 एमवीए का लगेगा ट्रांसफार्मर

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। अब विंध्याचल के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 24 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
विंध्याचल उपकेंद्र में अब 25 एमवीए का लगेगा ट्रांसफार्मर

मिर्जापुर, संवाददाता। अब विंध्याचल के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। पॉवर कारपोरेशन ने विंध्याचल स्थित उपकेंद्र में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है। अब विंध्याचल उपकेंद्र में 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा। यह कार्य नवरात्र मेला शुरु होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इससे विंध्याचल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।

विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद विंध्याचल में अतिथि ‌भवनों का विस्तार और निर्माण तेजी से हो रहा है। इससे बिजली खपत में भी वृद्धि हो गई है। विंध्याचल के होटलों और धर्मशालाओं के लोड में वृद्धि के कारण विद्युत उपकेंद्र में पूर्व में लगवाए गए 20 एमवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति करने में दिक्कत हो रही थी। लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए विद्युत वितरण खण्ड-2 अधिशासी अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव ने विंध्याचल उपकेंद्र में 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि शासन से ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की अनुमति मिल गई है। इसे नवरात्र से पहले बदलवा दिया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें