सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
Mirzapur News - विंध्याचल रेलवे स्टेशन से पुरानी वीआईपी मार्ग तक 40 फीट चौड़ीकरण सड़क के लिए मकानों का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने 70 मकानों का अधिग्रहण किया है। इनमें से 24 भवनों का मुआवजा दिया...

विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य कॉरिडोर के लिए विंध्याचल रेलवे स्टेशन से पुरानी वीआईपी मार्ग तक 40 फीट चौड़ीकरण सड़क के लिए मकानों के ध्वस्तीकरण का गुरुवार को शुरु का दिया गया। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने इस मार्ग पर स्थित भवनों को तोड़वाने में जुट गए है। विंध्याचल रेलवे स्टेशन से स्टेट बैंक चौराहा , प्रशासनिक भवन से पुरानी वीआईपी मार्ग तक 40 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 70 मकानों का अधिग्रहण किया गया है।पर्यटन विभाग इनमें 24 भवनों का अधिग्रहण कर भवन स्वामियों को मुआवजा दे दिया है। वहीं शेष भवनों की भी खरीदारी की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने जेसीबी लगाकर दो मकान का ध्वस्तीकरण करा दिए। इंजीनियरों ने बताया कि ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।