Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरVindhya Dham will have three-tier security on the lines of Ayodhya and Kashi Vishwanath Temple

अयोध्या व काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर होगी विंध्य धाम की त्रिस्तरीय सुरक्षा

अयोध्या व काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विंध्य धाम की त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। विंध्य कारीडोर की परियोजना पूरी होने के बाद मंदिर की सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 3 March 2021 03:13 AM
share Share

मिर्जापुर। निज संवाददाता

अयोध्या व काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विंध्य धाम की त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। विंध्य कारीडोर की परियोजना पूरी होने के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी हो जाएगी। विंध्य धाम की सुरक्षा व्यवस्था में कुल 750 पुलिसकर्मियों निगरानी में सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। इसके अलावा हाईटेक टेक्नालाजी, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा व वाच टावर से निगहबानी होगी। विंध्य कारीडोर परियोजना पूरी होने के बाद दर्शनार्थियों व अन्य लोगों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गुजरना होगा। एक डीएसपी व मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विंध्य धाम की त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। जो येलो, ग्रीन व रेड जोन में बांटा जाएगा। तीनों जोन के माध्यम से मंदिर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा में कुल 750 पुलिसकर्मी लगाएं जाएंगे। इसमें तीन इंस्पेक्टर, पांच सौ सिपाही रहेंगे। इसके अलावा विंध्य धाम में 110 सीसीटीवी कैमरे, वाच टावर, ड्रोन कैमरे से भी निगहबानी होगी। गंगा घाटों पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। धाम की सभी गलियों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा प्वाइंटों पर सुरक्षाकर्मियों को बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं विंध्याचल मंदिर के अलावा मां अष्टभुजा व काली खोह मंदिर पर भी सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रहेगी। दोनों मंदिरों पर 40-40 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा व पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। विंध्य धाम में बने कंट्रोल रुम में तीनों मंदिरों की निगहबानी होगी। एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर विंध्य धाम की त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए खाका तैयार कर प्रस्तुत किया गया है। जो एडीजी सुरक्षा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सुरक्षा प्लान को बेहतर बताया है। शासन की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा को अंतिम रुप दिया जाएगा।

विंध्यधाम की त्रिस्तरीय सुरक्षा का एडीजी ने जाना हाल

मिर्जापुर। एडीजी सुरक्षा लखनऊ विनोद कुमार सिंह ने अष्टभुजा डाक बंगले पर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विंध्य कॉरिडोर परियोजना के तहत विंध्याचल में लगने वाले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही मंदिर के चारों ओर निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान आईजी पीयूष श्रीवास्तव, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी अजय कुमार सिंह व एएसपी सिटी संजय वर्मा रहे। एडीजी ने जिले के अधिकारियों से सुरक्षा के संदर्भ मंथन किया। एडीजी ने कहाकि विंध्य कारीडोर की त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। इससे विंध्य धाम की सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी हो जाएगी। विंध्य कारीडोर परियोजना पूरी होने के बाद त्रिस्तरीय सुरक्षा लगाई जाएगी। इसके लिए जिले के अधिकारियों ने त्रिस्तरीय सुरक्षा का खाका तैयार कर एडीजी के समक्ष रखा। जिसे एडीजी ने काफी सराहा। एडीजी ने सुरक्षा खाका तैयार करने वाले एएसपी सिटी संजय वर्मा व सीओ सिटी प्रभात राय को लखनऊ बुलाया है। लखनऊ की टीम के साथ इसे और विस्तार रुप दिया जाएगा। साथ ही और बेहतर बनाया जा सके। वहीं एडीजी ने कहाकि विंध्य धाम में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ यातायात की व्यवस्था को भी दुरुस्त करें। उन्होंने जिले की सुरक्षा व्यवस्था, वाच टावर, घाटों की सुरक्षा नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि सहित अन्य मामलों की बिंदुवार अधिकारियों से पूछताछ कर दिशा निर्देश दिए। एडीजी ने बताया कि अयोध्या व काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विंध्य कारीडोर की त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। जो पूरी तरह हाईटेक रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। बैठक के बाद रात एडीजी ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन किए। मंगलवार की सुबह वें लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें