Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsVillagers Protest Incomplete Drainage Work in Bagheda Kala and Kolepur

भूमिगत पाइप लाइन अधूरा छोड़ने पर जन चौपाल में हंगामा

Mirzapur News - जिगना, हिंदुस्तान संवाद । क्षेत्र के बघेड़ा कला एवं कोलेपुर गांवों में शुक्रवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 21 Feb 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
भूमिगत पाइप लाइन अधूरा छोड़ने पर जन चौपाल में हंगामा

जिगना, हिंदुस्तान संवाद । क्षेत्र के बघेड़ा कला एवं कोलेपुर गांवों में शुक्रवार को पंचायत भवन पर संपन्न हुई चौपाल में गंदे पानी की निकासी के लिए भूमिगत पाइप लाइन का काम आधा-अधूरा छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों का कहाना था कि गलियों से लेकर पक्की सड़क पर गंदा पानी फैला रहता है। बघेड़ा कला में सेक्रेटरी सौम्या सिंह ने यह कहते हुए माहौल शांत किया कि शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा। बस्तियों में पांच सौ मीटर ह्यूम पाइप बिछाई गई है। शीघ्र ही सोख्ता गड्ढे का निर्माण कराया जाएगा। कोलेपुर गांव में जिगना-मिश्रपुर सड़क पर चौबीसों घंटे गंदा पानी बहाया जा रहा है। पक्की नाली अथवा सोख्ता गड्ढा बनाए जाने की ग्रामीणों की मांग कोई नहीं सुन रहा है। सेक्रेटरी ने बताया कि 31 मार्च तक पात्रता के आधार पर आवास के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद पटेल ने बताया कि राशनकार्ड चाहिए तो फेमिली आई डी बनवाइए। एडीओ कृषि दयाराम चौकसे ने जनसेवा केंद्र से ई-फार्मर रजिस्ट्री कराने की सलाह दी। बघेड़ा कला में प्रधान विजय शंकर बिंद तथा कोलेपुर में प्रधान अनूप सिंह ने अध्यक्षता की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें