ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन के विरोध में प्रदर्शन
गैपुरा चौकी क्षेत्र के भाऊ सिंह पुरा गांव में महिलाओं और पुरुषों ने अवैध खनन और हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के पास खनन से नदी का कटान बढ़ने का खतरा है।...
जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत भाऊ सिंह पुरा गांव के शिव मंदिर के बगल में ग्राम समाज की डेढ़ बीघा जमीन पर अवैध खनन,हरे पेड़ों की कटाई के विरोध में गांव की महिलाओं और पुरुषों ने बुधवार की सुबह नौ बजे प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। गांव की बिंद बस्ती में कर्णावती नदी के मुहाने पर जेसीबी मशीन से खनन कर मिट्टी की ढुलाई करने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। प्रदर्शन करने वाले भरतलाल,गोपीचंद,पारसनाथ,धनराजी,मंतोरा,कृष्णावती,बिटोला,वंदना आदि का कहना था कि मंदिर के समीप अवैध मिट्टी खनन से नदी के कटान का खतरा उत्पन्न हो गया है। आरोप लगाया कि एक परिवार के लोग दबंगई कर ग्राम समाज की जमीन को हथियाने के फिराक में हैं। चेतावनी दी कि अवैध अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। चौकी प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि तनाव को देखते हुए मिट्टी खनन पर रोक लगा दिया गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उधर गांव निवासी भोला मौर्या ने बताया कि वह जमीन महाविद्यालय के नाम पर दर्ज है। अवैध अतिक्रमण का आरोप सही नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।