Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरVillagers Protest Against Illegal Mining and Tree Cutting in Vindhyachal

ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन के विरोध में प्रदर्शन

गैपुरा चौकी क्षेत्र के भाऊ सिंह पुरा गांव में महिलाओं और पुरुषों ने अवैध खनन और हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के पास खनन से नदी का कटान बढ़ने का खतरा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 24 Oct 2024 12:19 AM
share Share

जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत भाऊ सिंह पुरा गांव के शिव मंदिर के बगल में ग्राम समाज की डेढ़ बीघा जमीन पर अवैध खनन,हरे पेड़ों की कटाई के विरोध में गांव की महिलाओं और पुरुषों ने बुधवार की सुबह नौ बजे प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। गांव की बिंद बस्ती में कर्णावती नदी के मुहाने पर जेसीबी मशीन से खनन कर मिट्टी की ढुलाई करने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। प्रदर्शन करने वाले भरतलाल,गोपीचंद,पारसनाथ,धनराजी,मंतोरा,कृष्णावती,बिटोला,वंदना आदि का कहना था कि मंदिर के समीप अवैध मिट्टी खनन से नदी के कटान का खतरा उत्पन्न हो गया है। आरोप लगाया कि एक परिवार के लोग दबंगई कर ग्राम समाज की जमीन को हथियाने के फिराक में हैं। चेतावनी दी कि अवैध अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। चौकी प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि तनाव को देखते हुए मिट्टी खनन पर रोक लगा दिया गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उधर गांव निवासी भोला मौर्या ने बताया कि वह जमीन महाविद्यालय के नाम पर दर्ज है। अवैध अतिक्रमण का आरोप सही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें