एएनएम केंद्र पर अक्सर लटका रहता है ताला, महिलाएं परेशान
Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के रैपुरी एवं बरबटा गांव में पंचायत

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के रैपुरी एवं बरबटा गांव में पंचायत भवनों में शुक्रवार को संपन्न चौपाल में टूटी-फूटी ध्वस्त नालियों की मरम्मत कराने, मच्छरों के हमले से मुक्ति दिलाने का मामला छाया रहा। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों जल निगम व राजस्व, विभाग की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। बीडियो रामपाल ने सफाई देते हुए कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। रैपुरी गांव में मलखान सिंह,बेंचू राम,बृजलाल,चंद्रबली आदि ने बताया कि पटेल बस्ती में दो सौ मीटर लंबी व डेढ़ फीट गहरी पक्की नाली डेढ़ वर्षों से ध्वस्त है। गंदा पानी गलियों में बह रहा है। बृजलाल ने बताया कि नालियों का ढक्कन खुला छोड़ दिया गया है। कभी भी हादसा हो सकता है। प्रधान मंगला प्रसाद ने सफाई दी कि ग्राम पंचायत की कार्ययोजना में प्रस्ताव पारित किया गया। राम बहादुर पटेल ने खेतों की मेड़ बंदी व समतलीकरण कराने की मांग उठाई। सफाईकर्मी गांव में दिखाई नहीं पड़ता। इस सवाल पर प्रधान ने कहा कि तीन राजस्व गांवों में एकमात्र सफाईकर्मी तैनात है। सेक्रेटरी धीरज यादव ने बताया कि 30 अप्रैल तक आवास सर्वे कार्य पूर्ण हो जाएगा। अशोक कुमार ने कोटेदार पर घटतौली करने का आरोप लगाया। बरबटा में ग्रामीणों ने बताया कि मच्छरों की भरमार हो गई है। फागिंग कराने की मांग की है। प्रधान लालमणि मौर्या ने बताया कि डीडीटी व मच्छर रोधी दवाइयों का छिड़काव कराया जाएगा। महिलाओं ने बताया कि एएनएम सेंटर आरोग्य केंद्र पर अक्सर ताला लटकता रहता है। सेक्रेटरी दिनेश कुमार ने आवास व शौचालय की मांग सूचीबद्ध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।