मुर्गी फार्म के दुर्गंध और मक्खियों से ग्रामीण परेशान
Mirzapur News - हलिया के कुबरा मुजरे में मुर्गी फार्म और मधुमक्खियों से उठ रही दुर्गंध से चार गांव के लोग परेशान हैं। दुर्गंध के कारण खेती करना भी मुश्किल हो गया है और ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से शिकायत की है। फार्म...
हलिया। थाना क्षेत्र के हलिया स्थिति कुबरा मुजरे में मुर्गी फार्म हाउस की मुर्गियों और मधुमखियों बीट से उठ रही दुर्गगंध से अगल-बगल चार गांव के लोगों के साथ आने जाने वाले लोगों के नाक में दम हो गया है। हालत यह हो गया है कि दुर्गंध के चलते आसपास के किसानों को खेती बाड़ी करना भी दुस्वार हो गया है। भयावह बीमारी होने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से इससे निदान की गुहार लगाई है भटवारी, दिघिया, बडौही, गोवर्दहा सहित कुबरा माजरा में रहने वाले लोग खुले में खाना-पीना ही नहीं घरों में रहना दुश्वार हो गया है।ग्रामीणों का कहना है कि फार्म मालिक से शिकायत की गई, लेकिन उसने अनसुना कर दिया l ग्रामीण बुद्धिमान सिंह, जितेंद्र सिंह ,रोहित सिंह, भीषम सिंह, दुर्गा प्रसाद मौर्य ,भागवत मौर्य, विजई मौर्य, वीरेंद्र सिंह ,लाल जी मौर्य, ग्राम प्रधान राजेश मौर्य आदि लोगों ने जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन से मुर्गी व मधुमक्खी फार्म बस्ती से दूर हटाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।