भैंस चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
Mirzapur News - लालगंज के लालपुर गांव में ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा जो भैंस चोरी कर रहा था। सुरेंद्र पटेल की भैंस रात में खूंटे पर बंधी थी, जब चार चोर तीन भैंसों को ले जाने लगे। रामलीला देखकर लौट रहे ग्रामीणों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 11 Oct 2024 11:43 PM
लालगंज। थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में ग्रामीणों ने बीती रात भैंस चोरी कर ले जा रहे चोरों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। लालपुर निवासी सुरेंद्र पटेल अपनी भैंस दरवाजे पर खूंटे में बांधे हुए थे। रात चार चोर मौके पर पहुंचे, तीन भैंसों को लेकर जाने लगे। तभी लालगंज से रामलीला देखकर घर वापस आ रहे ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया। मौका पाकर तीन चोर भाग निकले। जबकि एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित सुरेंद्र ने चोरी की तहरीर थाने पर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।