चौपाल में आवास और शौचालय की मांग
Mirzapur News - जमालपुर में डोमरी और फत्तेपुर ग्राम पंचायत के सचिवालय पर एडीओ आईएसबी मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, शौचालय और आवास बनाने की...
जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डोमरी एवं फत्तेपुर ग्राम पंचायत के सचिवालय पर शुक्रवार को एडीओ आईएसबी मुकेश शर्मा के नेतृत्व में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी, शौचालय एवं आवास बनवाए जाने की मांग की।
एडीओ आईएसबी ने ग्रामीणों को फेमिली आईडी एवं फार्मर रजिस्ट्री का काम कराने के लिए प्रेरित किया।डोमरी गांव में मीरा,प्रीति विश्वकर्मा एवं छविनाथ पटेल ने प्रधानमंत्री आवास के लिए एवं नवरंगी देवी ने बंद विधवा पेंशन चालू कराए जाने की मांग किया। इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रशेखर सिंह, मनोज सिंह, सचिव शंभूनाथ मिश्रा ईत्यादि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।