Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsVillage Chaupal Addresses Local Issues Pension Housing and Toilets Promised

ग्राम चौपाल में सुनी जन समस्याएं

Mirzapur News - ग्राम पंचायत हलिया और अहुगी कला में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि और शौचालय की मांग रखी। ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान ने समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिया। एडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 17 Jan 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत हलिया व अहुगी कला में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान व एडीओ एसटी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का भरोसा दिया है। ग्राम चौपाल में पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय की मांग ग्रामीणों ने रखी।

ग्राम पंचायत हलिया में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम सचिव कौशलेन्द्र राय व ग्राम प्रधान शिवबाबू सेठ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिसमें पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय की मांग और पात्र लोगों का अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने व हर घर नल जल योजना के तहत हर मजरो को संत्रिप्त कराने की मांग ग्रामीणों ने रखी। जिसमें सचिव व ग्राम प्रधान ने मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत अहुगी कला में आयोजित ग्राम चौपाल में एडीओ एसटी मनोहर लाल एडीओ हरिओम बिंद ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिसमें पेंशन, आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, शौचालय की मांग को ग्रामीणों ने रखी जिसमे एडीओ एसटी ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का भरोसा दिया है। इसके बाद ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों का एडीओ एसटी ने स्थलीय निरीक्षण किया है। इस संबंध में एडीओ एसटी मनोहर लाल ने बताया की ग्राम पंचायत हलिया व अहुगी कला में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ग्रामीणों ने आवास, पेंशन, शौचालय, की मांग को रखा मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान सचिव चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश अग्रहरी, अहमद रजा, रामलोचन मौर्य, राम नारायण सोनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें