Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsUttar Pradesh Police Begins Physical Efficiency Test for Constable Recruitment

शारीरिक दक्षता परीक्षण में 550 महिला अभ्यर्थी लगाएंगी दौड़

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड की ओर से आरक्षी के

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 10 Feb 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
शारीरिक दक्षता परीक्षण में 550 महिला अभ्यर्थी लगाएंगी दौड़

मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड की ओर से आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षण सोमवार से शुरु होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षण 39वीं वाहिनी पीएसी परिसर में होगा। सीओ सदर अमर बहादुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा डाक्टरों की टीम व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।

नोडल अधिकारी सीओ सदर ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण पंद्रह दिनों तक चलेगा। सोमवार व मंगलवार को महिला अभ्यर्थियों के लिए तिथि घोषित की गई है। इसमें प्रतिदिन 550 महिला अभ्यर्थी का शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य दिनों में पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रतिदिन 1050 पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे। सीओ सदर ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की टीम व डाक्टरों की टीम की निगरानी में शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं एसपी सोमेन बर्मा ने रविवार को 39वीं वाहिनी पीएसी परिसर में शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कहाकि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें