Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsUttar Pradesh Government Distributes Tablets to MA Students at Adalhat College

टैबलेट पाते ही चहंकी छात्राएं

Mirzapur News - अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहाट में बृहस्पतिवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 29 Nov 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहाट में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण योजना के अन्तर्गत एमए द्वितीय वर्ष की छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर छात्राओं का चेहरा खिल उठा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य छेदीलाल गुप्त ने कहा कि सरकार की टैबलेट वितरण योजना विद्यार्थी जीवन में बदलाव की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रो. गोमतेश्वर पाल ने छात्राओं को परंपरा एवं आधुनिकता के साथ समन्वय स्थापित कर चलने की प्ररेणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. आशा ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में उपयोगी जानकारी देते हुए टैबलेट को आवश्यक बताया।संचालन डॉ. राज कुमार सिंह ने किया। डॉ. अंजू सोनकर, डॉ. प्रेमसुंदरी, डॉ. प्रणव कुमार गौरव, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. हेरम्ब पाण्डेय, डॉ. आनन्द प्रकाश, डॉ. रीतेश कुमार सिंह, डॉ.गनेश कुमार, डॉ.पूजा यादव, डॉ. रानी राय सहित छात्राएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें