Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsUP ITI Admission Process 2025-26 Begins on May 12 Apply Online

राजकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रारंभ

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। व्यावसायिक परीक्षा परिषद, लखनऊ ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 12 मई से शुरू करने का निर्देश दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 10 May 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
राजकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रारंभ

मिर्जापुर, संवाददाता l व्यावसायिक परीक्षा परिषद, अलीगंज, उप्र लखनऊ ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र-2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मई से शुरू करने के निर्देश दिए हैं । जनपद के चार राजकीय नगर, छानबे,जमालपुर एवं पटहेरा ब्लॉक में स्थित आईटीआई के साथ ही जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में 62 निजी आईटीआई है प्रवेश लिया जाना है । इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन भुगतान के लिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है l जिस हेतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व अन्य बैंक के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जून रात्रि 12ः00 बजे तक निर्धारित है । राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि सामान्य/पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी का पंजीकरण शुल्क 250, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 150 शुल्क अदा करना होगा l अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से किसी भी समस्या के लिए नोडल राजकीय आईटीआई बथुआ अथवा नजदीकी आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें