रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात युवक के शव की हुई पहचान
Mirzapur News - चुनार कोतवाली क्षेत्र के धौहा गांव में रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला। उसकी पहचान 25 वर्षीय अमीश गुप्ता के रूप में हुई, जो लुधियाना से अपने गांव जा रहा था। परिवार ने उसके लापता होने की...
चुनार, हिंदुस्तान संवाद l चुनार कोतवाली क्षेत्र के धौहा गांव स्थित चकरा नाला रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार सुबह मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद के थाना माड़ा क्षेत्र के जरहा गांव निवासी 25 वर्षीय अमीश गुप्ता पुत्र रामायण गुप्ता के रूप में हुई है। समाचार पत्रों, सोशल मिडिया पर अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की फोटो देख एमपी के सिंगरौली की पुलिस ने चुनार कोतवाली पुलिस से मोबाइल से संपर्क कर जानकारी दी l साथ ही परिजन भी चुनार के लिए रवाना हो चुके हैं l सिंगरौली पुलिस ने अमिश के परिजनों के हवाले से बताया कि अमिश बीमारी हालत में लुधियाना से मुरी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गांव सिंगरौली क्षेत्र स्थित जरहा जा रहा था। अमिश के घर न पहुंचने पर परिजनों ने सिंगरौली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।