मवेशी से टकराकर गिरने से दो बाइक सवार घायल,एक रेफर
Mirzapur News - राजगढ़, हिंदुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव के पास मवेशी से टकराकर

राजगढ़, हिंदुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव के पास मवेशी से टकराकर सड़क पर गिरने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सक रेफर कर दिए। क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय चंदन अपने साथी 24 वर्षीय बल्लू के साथ बाइक से मंगलवार की रात अपने घर कुड़ी जा रहा था। बिशनपुर गांव के पास मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बाइक के सामने अचानक सड़क पर घूम रहा मवेशी आ गया।जिससे टकराकर बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां चंदन की हालत गंभीर होने पर अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।