बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो छात्रों की मौत
कोतवाली क्षेत्र के बरेवां गांव के पास शुक्रवार की रात बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई हो। घटना के बाद चालक मौका पाकर वाहन लेकर भाग गया। मौके पर जुटे लोगों ने परिजनों...

कोतवाली क्षेत्र के बरेवां गांव के पास शुक्रवार की रात बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई हो। घटना के बाद चालक मौका पाकर वाहन लेकर भाग गया। मौके पर जुटे लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, तो दूसरे की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हुई। दोनों पडरी थाना क्षेत्र के कठिनई गांव के निवासी थे और मित्र भी थे।
पड़री थाना क्षेत्र के कठिनई सरैया करमघटा निवासी 22 वर्षीय आलोक पाल पुत्र अमरजीत पाल वाराणसी में पालीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। उसका साथी गांव निवासी 23 वर्षीय रामेश्वर पालीटेक्निक का छात्र रह चुका है। दोनो शुक्रवार की रात बाइक से वाराणसी से कैलहट के रास्ते घर जा रहे थे। दोनों चुनार कोतवाली क्षेत्र के बरेवां-जमुई मार्ग पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो चालक मौका पाकर फरार हो गया । स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल अलोक पाल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कराया गया। देर रात ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान आलोक की भी मौत हो गई। शनिवार को एक के शव का चुनार में तो दूसरे का वाराणसी में पोस्टमार्टम कराया गया। घटना से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।