शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
अदलहाट पुलिस ने रुपौंधा गांव स्थित ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर देशी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित मौके से फरार हो...
अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद
अदलहाट पुलिस ने रुपौंधा गांव स्थित ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर देशी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित मौके से फरार हो गया। आरोपित के पास से 105 लीटर शराब बरामद हुआ, जबकि पुलिस ने 15 कुंतल लहन नष्ट किया। अदलहाट थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीराम यादव अपने हमराही राहुल कुमार, वेद प्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, दीपक यादव, कुलदीप कुमार, महिला सिपाही पूजा सिंह के साथ मतदान स्थल खजुरौल देखने भ्रमण पर निकले थे। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि क्षेत्र के रुपौधा गांव स्थित सोनू ईंट भट्ठे पर कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस रुपौधा गांव ईंट भट्ठे पर पहुंची। यहां मजदूरों के लिए बने आवास के टीन शेड के पास दो व्यक्ति दो भट्ठियों पर पतीली में शराब बना रहे थे। तीसरा व्यक्ति बनी शराब को प्लास्टिक की थैली में भर रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के रामपुर कोटवां निवासी रामआसरे पासी व झारखंड के कूडू थाना क्षेत्र के ताम गांव निवासी लग्घू भगत को जेल भेज दिया। वहीं पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुट गई है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जो व्यक्ति फरार है। उसी के कहने पर शराब बनाकर बेचते थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया। 105 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।