बंद पड़े मकान में घुसा ट्रक, चालक व खलासी जख्मी
Mirzapur News - अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद अदलहाट थाना क्षेत्र के रस्तोगी तालाब के पास मंगलवार की...
अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद
अदलहाट थाना क्षेत्र के रस्तोगी तालाब के पास मंगलवार की रात अनियंत्रित ट्रक जेनरेटर को रौंदते हुए बंद पड़े मकान में घुस गया। हादसे में चालक व खलासी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना के समय मकान के अंदर कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्र के रजौली गांव निवासी प्रमोद सिंह का रस्तोगी तालाब के पास पुराना मकान है। जो वर्तमान समय में बंद पड़ा है। परिवार संग वें रजौली गांव में रहते हैं। सोनभद्र के रेनुकूट के विकास नगर निवासी 28 वर्षीय छोटू यादव ट्रक चालक है। वह सोनभद्र से ट्रक लेकर खलासी 25 वर्षीय गोलू सिंह के साथ वाराणसी की ओर जा रहा था। रात लगभग एक बजे चालक ट्रक लेकर जैसे ही अदलहाट के रस्तोगी तालाब के पास पहुंचा। इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर बड़भुइली गांव निवासी संजय कुमार सिंह के जेनरेटर को रौंदते हुए बंद पड़े मकान में घुस गया। दुर्घटना में चालक व खलासी जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोग व स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकालकर अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख वाराणसी भेज दिया। जेनरेटर इंडियन बैंक शाखा (घाटमपुर) रस्तोगी तालाब में लगा है जो क्षतिग्रस्त हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।