स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए मनरेगा मजदूरों का हो रहा पंजीयन
Mirzapur News - हलिया,हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक सभागार में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था के तत्वावधान में
हलिया,हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक सभागार में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था के तत्वावधान में गुरुवार को 18 वर्ष से 45 वर्ष के सौ दिन के ऊपर काम करने वाले मनरेगा श्रमिकों को प्रशिक्षण देने के लिए ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। प्रथम दिन 20 मनरेगा श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इंडियन बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रवि शंकर सिंह ने बताया कि विकासखंड में सौ दिन से ऊपर मनरेगा के तहत कार्य करने वाले 18 से 45 वर्ष के श्रमिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। इच्छुक श्रमिकों से 5 दिन के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। जिन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ बकरी पालन सहित अन्य रोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। मनरेगा श्रमिकों का प्रशिक्षण मोहम्मद शरीफ करेंगे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डाक्टर राजीव कुमार शर्मा, एपीओ ज्ञान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।