ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
Mirzapur News - मिर्जापुर में नरायनपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मजदूर की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई। 35 वर्षीय पिंटू अपने साढ़ू के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। उसकी पत्नी और परिवार की...
मिर्जापुर, संवाददाता । नरायनपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। मृत युवक अपने साढ़ू के यहां से घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री थाना क्षेत्र के भोजपुर पहाड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय पिंटू उर्फ शंकर पुत्र शिव कुमार पत्थर मजदूर था। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिंटू के साढ़ू के पिता की मौत हो गई थी। वह अंतिम संस्कार में शामिल होने नरायनपुर गया था। अंतिम संस्कार से वापस अपने घर आने के लिए नरायनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। जीआरपी चुनार के सिपाही औरंगजेब ने बताया कि युवक नरायनपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान महाकुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर मृत युवक के परिजन भी पहुंच गए। पिता शिवकुमार ने शव की पहचान बेटे पिंटू के रुप में की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति पिंटू की मौत से उसकी पत्नी पूनम का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। मृतक पिंटू दो भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था। दो पुत्र आठ वर्षीय शेखर, तीन वर्षीय सत्यम व एक पुत्री पांच वर्षीय प्रिया है। घर के कमाऊ पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।