Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरTragic Incident Brother s Body Found After 56 Hours in Ganga Sister Still Missing

डूबे भाई का 56 घंटे बाद शव बरामद, बहन लापता

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा में नहाते समय डूबे भाई-बहन में 56 घंटे बाद भाई

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 19 Nov 2024 12:10 AM
share Share

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा में नहाते समय डूबे भाई-बहन में 56 घंटे बाद भाई का शव तीन किमी दूर नौगांव गांव के घाट पर रविवार की शाम साढ़े पांच बजे उतराया मिला जबकि लापता बहन का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के नीबी गहरवार गांव के बंगला घाट पर शनिवार की सुबह नौ बजे नहाते समय भाई-बहन डूब गए थे। बेटे का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को वाराणसी से दोपहर दो बजे पहुंची एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने तीन मोटर बोट तथा एक डीप डाइविंग सेट से तलाशी अभियान चलाया। फिर भी नाकामी हाथ लगी। शाम साढ़े पांच बजे नौगांव गांव के घाट पर शव बरामद होने की सूचना टीम के साथ परिवार वाले भी पहुँच गए। शव को देखते ही पिता विजय शंकर कन्नौजिया, मां लक्ष्मी देवी, भाई शुभम व परिवार के लोग बिलखने लगे।

रैपुरी गांव निवासी विजय शंकर कन्नौजिया का 13 वर्षीय बेटा नीरज तथा 14 वर्षीया बेटी नंदिनी नीबी गहरवार गाँव के बंगला घाट पर शनिवार की सुबह स्नान करने गए थे। पिता विजय शंकर के आंखों के सामने ही जिगर के टुकड़े गहरे पानी में डूब गए थे। घर में 23 नवंबर को छोटे भाई सूरज की शादी होने के कारण एक सप्ताह पहले ही वह परिवार के साथ मुंबई से गाँव आ गए थे। चौकी प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। एनडीआरएफ टीम प्रभारी शिवपूजन सिंह ने बताया कि लड़की की बरामदगी नहीं होने पर मंगलवार को भी तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें